Pet Dog in Astrology: ग्रह दोषों से मुक्ति दिलाता है घर का पालतू कुत्ता | Boldsky

2019-06-03 570

According to astrology, the auspicious effect of planets falls on the life of every person. Pet animals especially Dog get special place in Astrology. In today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi ji will explain the place of pet dog in Astrology and its effect on your life and fortune. Watch the video to know more.

कुत्ते को वफादार जानवर बताया जाता है। कहते हैं कि पालतू कुत्ता सदा अपने मालिक की फिक्र करता है। एक तरफ जहां यह कुत्ता अपने मालिक के अकेलेपन को दूर करता है। वहीं, दूसरी तरफ उनके घर की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाता है। ऐसी ही कुछ वजहें हैं जिनके चलते लोग कुत्ते को पालना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में भी कुत्ते पालने के ढेर सारे फायदे बताए गए हैं। ज्योतिष के मुताबिक, कुछ पालतू कुत्ते व्यक्ति की कुंडली में आए ग्रह दोष को दूर करते हैं। और वह व्यक्ति अपने जीवन में तमाम सारी सुख-सुविधाएं हासिल करता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

,

ज्योतिष शास्त्र में मुताबिक, काला कुत्ता व्यक्ति की कुंडली में आए तमाम ग्रह दोषों को दूर करने में सहायक सिद्ध होता है। घर में काला कुत्ता पालने से व्यक्ति में निडरता आती है। वह व्यक्ति काफी आसानी से अपने जीवन में कठिन फैसले लेने में सक्षम हो जाता है। इसके साथ ही काला कुत्ता पालने से घर में लक्ष्मी मां की कृपा बरसती है। उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती और परिवार के सदस्य सुख-सुविधाओं भरा जीवन जीते हैं। इसके अलावा घर के लोगों का स्वास्थ्य भी काफी बेहतर रहता है।

#DoginAstrology #Astrology #PetDog